NationalTop News

पीएम नरेंद्र मोदी ने ईरान के राष्ट्रपति से की बात, जानें किन मुद्दों पर हुई चर्चा

नई दिल्ली। अमेरिका ने रविवार की सुबह ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर हमला कर दिया। इस हमले के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन से बात की। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर इस बारे में जानकारी दी। पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, “हमने मौजूदा स्थिति के बारे में विस्तार से चर्चा की। हाल ही में हुई तनातनी पर गहरी चिंता व्यक्त की। आगे बढ़ने के लिए तत्काल तनाव कम करने, बातचीत और कूटनीति के लिए अपना आह्वान दोहराया और क्षेत्रीय शांति, सुरक्षा और स्थिरता की जल्द बहाली की बात कही।

दरअसल, ईरान और इजरायल के बीच बीते कई दिनों से तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। दोनों तरफ से लगातार मिलाइल अटैक किए जा रहे हैं। इस तनाव की स्थिति के बीच अब अमेरिका भी इसमें शामिल हो गया है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इससे पहले गुरुवार को कहा था कि वह ईरान के खिलाफ युद्ध में इजरायल का साथ देने के बारे में दो सप्ताह में फैसला लेंगे। हालांकि उन्होंने महज दो दिन में ही फैसला कर लिया और अमेरिका ने इजरायल के अभियान में शामिल होते हुए रविवार तड़के ईरान पर हमला कर दिया। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि अमेरिकी हमलों से ईरान को कितना नुकसान पहुंचा है।

एक बयान के मुताबिक मंत्रालय ने कहा, “दुनिया को यह नहीं भूलना चाहिए कि अमेरिका ने एक जारी कूटनीतिक प्रक्रिया के बीच इजरायल जैसे नरसंहारकारी और कानूनविहीन शासन का समर्थन कर कूटनीति के साथ विश्वासघात किया है।” इसमें आगे कहा गया, “अब, यहूदी शासन द्वारा किए गए उल्लंघनों और अपराधों की श्रृंखला को पूरा करके अमेरिका ने स्वयं ईरान के खिलाफ एक खतरनाक युद्ध शुरू कर दिया है। ईरान को पूरा अधिकार है कि वह अमेरिकी सैन्य हमले और इस दुष्ट शासन द्वारा किए गए अपराधों का पूरी ताकत से मुकाबला करे और अपनी सुरक्षा और देश के हितों की रक्षा करे।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH