अमेजन इंडिया पर सोमवार से Prime Day sale की शुरुआत होने के बाद मोबाइल फ़ोन्स पर कड़ी छूट मिल रही है। यह दो दिन की सेल है, जो 26 जुलाई से 27 जुलाई तक रहेगी। अगर आप प्राइम मेंबर है तो आप इसका काफी लाभ उठा सकते हैं जिसमें स्मार्टफोन समेत अलग-अलग प्रोडक्ट्स पर बड़ी छूट दी जाएगी। अगर आपके पास HDFC बैंक डेबिट व क्रेडिट कार्ड है तो आप 10 फीसदी का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं। आइए जानते हैं उन स्मार्टफोन्स के बारे में जिन्हें अमेजन पर भारी डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है।
108 मेगापिक्सल कैमरे वाले शाओमी के मी 10i 5जी फोन पर 3 हजार रुपये की छूट मिलेगी। SBI क्रेडिट कार्ड धारकों को 1500 रुपये का इस्टेंट डिस्काउंट अलग से दिया जाएगा। फोन में 6.67 इंच का डिस्प्ले, Qualcomm Snapdragon 750G प्रोसेसर, 108MP + 8MP + 2MP + 2MP रियर कैमरा, 16MP का फ्रंट कैमरा और 4820mAh की बैटरी मिलती है।
पुराना फोन एक्सचेंज करने पर वनप्लस नॉर्ड 2 5जी पर 1000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही HDFC बैंक डेबिट व क्रेडिट कार्ड पर 10 फीसदी का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। फोन 90Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.43 इंच का डिस्प्ले, Mediatek Dimensity 1200 प्रोसेसर, 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा, 32MP का फ्रंट कैमरा, 4500mAh की बैटरी, और 65W फास्ट चार्जिंग मिलती है।
एप्पल के आईफोन 11 स्मार्टफोन को 47,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। फोन की कीमत 50,999 रुपये है। इसमें 6.10 इंच का डिस्प्ले, 12MP + 12MP का डुअल रियर कैमरा, 12MP का फ्रंट कैमरा और Apple A13 Bionic चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है। यह एप्पल का सबसे सस्ता डुअल रियर कैमरा सेटअप वाला फोन है।