BusinessScience & Tech.

आरबीआई ने इस बैंक पर लगाई पाबंदी, 1 लाख रुपये से ज्‍यादा रकम नहीं निकाल पाएंगे ग्राहक

नई दिल्ली। आरबीआई ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कोऑपरेटिव बैंक इंडियन मर्केंटाइल कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड पर बड़ी कार्रवाई की है। आरबीआई ने इस बैंक पर एक लाख रुपये की निकासी सीमा समेत कई प्रतिबंध लगा दिए हैं।

आरबीआई के अनुसार ये प्रतिबंध 28 जनवरी, 2022 (शुक्रवार) को व्यावसायिक समय के बाद से प्रभावी हो गए हैं। आरबीआई ने बयान में कहा कि लखनऊ स्थित सहकारी बैंक बिना उसकी मंजूरी के कोई ऋण, अग्रिम प्रदान या नवीनीकृत जारी नहीं करेगा और न ही कोई निवेश कर सकेगा।

आरबीआई ने कहा, “बैंक के किसी जमाकर्ता को बचत, चालू या अन्य खातों में मौजूद कुल शेष राशि में से एक लाख रुपये से अधिक की राशि को निकालने की अनुमति नहीं दी जायेगी।” हालांकि केंद्रीय बैंक आरबीआई ने कहा कि इन निषेधात्मक निर्देशों को आरबीआई द्वारा बैंकिंग लाइसेंस को रद्द करने के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH