नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यूपी के मुजफ्फरनगर में एक सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि सपा और बसपा के शासन के दौरान माफिया चीजों को नियंत्रित कर रहा था। अब किसी को सुरक्षा की चिंता नहीं है। अपराधी प्रदेश से बाहर निकल गए हैं।
अमित शाह ने कहा, ”कल अखिलेश यादव और जयंत चौधरी की प्रेस कांफ्रेंस देखी, अखिलेश ने बहुत अच्छे से बात की कि हम साथ-साथ हैं लेकिन आप साथ-साथ सिर्फ मतगणना तक हो। अगर सरकार बन गई तो जयंत भाई निकल जाएंगे और आजम खान बैठ जाएंगे। टिकटों के बंटवारे से ही समझ में आ गया है कि आगे क्या होने वाला है।”
उन्होंने कहा, ”अखिलेश बाबू को लाज भी नहीं आती, कल यहां कहकर गए कि कानून-व्यवस्था की स्थिति ठीक नहीं है। अखिलेश बाबू आज मैं सार्वजनिक कार्यक्रम में आंकड़े देने आया हूं, हिम्मत हो तो आपके समय के आंकड़े लेकर कल प्रेसवार्ता करिए। क्या आप दंगों को भूल गए हैं? वोट देने में गलती की तो लखनऊ में दंगाइयों की सत्ता में आएगी। सपा-बसपा की सरकार बनी तो एक बार फिर माफिया राज आएगा, जातिवाद आएगा, लेकिन अगर आप बीजेपी को वोट देंगे तो हम यूपी को नंबर 1 बना देंगे।”




