NationalTop News

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री बंद, बढ़ती भीड़ के मद्देनजर उठाया गया कदम

नई दिल्ली। रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात हुई भगदड़ की घटना के बाद सुरक्षा कारणों के मद्देनजर अगले कुछ दिनों तक प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री नहीं होगी। रेलवे ने 26 फरवरी तक नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री बंद रखने का एलान किया है। भविष्य में इस तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए स्टेशन पर सुरक्षा कर्मियों की संख्या बढ़ाने के साथ ही प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों को प्लेटफार्म नंबर 16 से चलाने का निर्णय लिया गया है।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के बाद बढ़ती भीड़ के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शाम 4 बजे से रात 11 बजे तक अगले एक सप्ताह के लिए प्लेटफार्म टिकट की बिक्री बंद करने का निर्णय लिया गया है। 26 फरवरी तक स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री नहीं की जाएगी। इससे पहले शनिवार को महाकुंभ जाने के लिए स्टेशन पर उमड़ी भीड़ की वजह से भगदड़ मच गई थी। इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई थी।

खबर है कि प्रयागराज में कुंभ मेले के लिए लोगों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। ऐसे में नई दिल्ली स्टेशन पर अब सिर्फ रिजर्व टिकट वालों को ही एंट्री दी जाएगी। रेलवे के अधिकारी ने बताया कि हमने अवरोधक लगाए हैं, गश्त बढ़ा दी है। ऐसी किसी भी घटना को रोकने के लिए त्वरित कार्रवाई दल तैनात कर दिए हैं। सीसीटीवी से भी निगरानी की जा रही है और नियंत्रण कक्ष भीड़ को नियंत्रित करने के लिए फुटेज पर लगातार नजर रख रहे हैं। उन्होंने कहा कि यात्रियों के मार्गदर्शन और अफरा तफरी की स्थिति से बचने के लिए घोषणाएं की जा रही हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH