Top NewsUttar Pradesh

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच अब यूपी में स्कूल-कॉलेज 23 जनवरी तक रहेंगे बंद

लखनऊ। कोरोना के बढ़ते मामले के बीच उत्‍तर प्रदेश के सभी स्कूल कॉलेज अब 23 जनवरी तक बंद रहेंगे। इससे पहले स्‍कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी 16 जनवरी तक बंद किए गए थे। राज्य में कोरोना के कारण पहले 1 से 8वीं कक्षा तक के स्कूल बंद किए गए थे।

क्‍लासेज़ ऑनलाइन माध्‍यम से जारी रहेंगी ताकि परीक्षाओं से पहले पढ़ाई का नुकसान न हो। उधर, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लखनऊ यूनिवर्सिटी ने 15 तारीख को होने वाली सेमेस्टर परीक्षाएं निरस्त कर दी थी।

यूपी में शनिवार को एक दिन में कुल 2,58,904 सैम्पल की जांच की गयी। कोरोना संक्रमण के 15,795 नये मामले आये हैं। प्रदेश में अब तक कुल 9,60,63,472 सैम्पल की जांच की गयी हैं। उन्होंने बताया कि विगत 24 घण्टों में 5031 लोग तथा अब तक 16,98,873 कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल 95,148 एक्टिव मामले है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH