Uncategorized

योगी के मंत्री दारा सिंह चौहान सपा में हुए शामिल

लखनऊ। पिछले सप्ताह योगी आदित्यनाथ सरकार से इस्तीफा देने वाले मंत्री दारा सिंह चौहान ने आज समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया।

इस अवसर पर बोलते हुए, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने नेताओं से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि भाजपा उम्मीदवारों की उनके निर्वाचन क्षेत्रों में जमानत जब्त हो जाए।

उन्होंने कहा, “भाजपा नकारात्मक राजनीति कर रही है, नफरत को बढ़ावा दे रही है और विभाजन पैदा कर रही है। हम विकास की राजनीति को आगे बढ़ाएंगे।”

अखिलेश ने प्रकाशित होने वाले ‘फर्जी सर्वेक्षणों’ की भी आलोचना की और कहा कि जो दिखाया जा रहा है उससे जमीनी हकीकत बहुत अलग है।उन्होंने यह भी घोषणा की कि जब उनकी पार्टी सत्ता में आएगी तो वह बिना देर किए जाति जनगणना का आदेश देंगे।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH