दिल्ली-एनसीआर में लगातार वायु प्रदूषण के बढ़ते प्रकोप के कारण स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए गए थे। लेकिन एक बार फिर से स्कूलों को खोलने की अनुमति मिल गई है। । शुक्रवार को वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने पांचवीं तक के स्कूलों को चरणबद्ध तरीके से खोलने की अनुमति दे दी है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि 27 दिसंबर से छात्रों को स्कूल बुलाया जा सकता है। हालांकि स्कूलों को खोलने का अंतिम फैसला सरकार को ही लेना होगा।
इससे पहले, दिल्ली में प्रदूषण पर हुई रिव्यू मीटिंग में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि स्कूलों को खोलने का फैसला सर्दियों की छुट्टी के बाद ही लिया जाएगा। वायु प्रदूषण के बढ़ने के बाद सुप्रीम कोर्ट में इस मामले को लेकर कई बार सुनवाई हो चुकी है। कोर्ट की फटकार के बाद दो दिसंबर को दिल्ली में सभी स्कूलों को फिर से बंद कर दिया गया था।
वहीं दिल्ली अभिभावक संघ के अध्यक्ष हरीश मेहरा ने कहा था कि लंबे वक्त से स्कूल बंद हैं और इन्हें आगे भी बंद रखना बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करना है। दूसरी ओर पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने जानकारी दी थी कि कक्षा छह से ऊपर की क्लासेज को जल्द खोला जा सकता है और 20 दिसंबर से प्राइमरी क्लासेज भी शुरू हो सकती हैं।