नई दिल्ली। पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। वह इस साल के पाकिस्तान सुपर लीग में क्वेटा ग्लैडिएटर्स का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
शाहिद अफरीदी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा तय किए गए प्रोटोकॉल का पालन करते हुए घर पर ही क्वारंटाइन करेंगे। पीएसएल टीम ने एक बयान में कहा कि क्वारंटीन अवधि और एक निगेटिव आरटी-पीसीआर टेस्ट के पूरा होने के बाद उन्हें क्वेटा ग्लैडिएटर्स की टीम में फिर से शामिल किया जाएगा।
बता दें शाहिद अफरीदी से पहले पीएसएल से जुड़े 8 लोगों को कोरोना होने की पुष्टि हुई थी. पाकिस्तान सुपर लीग का पहला मैच 27 जनवरी को कराची किंग्स और मुल्तान सुल्तांस के बीच होगा.




