लखनऊः सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि वह यूपी में अगले साल होने वाला विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। हालांकि पार्टी के प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने अखिलेश के बयान का खंडन किया है। राजेंद्र चौधरी ने कहा कि अखिलेश चुनाव लड़ेंगे या नहीं, अभी तय नहीं हुआ है। अखिलेश यादव के विधानसभा चुनाव न लड़ने के बयान के बाद पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने इस बात को भ्रामक बताया। उन्होंने कहा कि अभी न तो कोई बैठक हुई है, न ही तय हुआ कि कहां से कौन चुनाव लड़ेगा। ऐसे में यह कैसे तय हो गया कि वह चुनाव लड़ेंगे या नहीं। अखिलेश यादव इस बार चुनव लड़ेंगे या नहीं, यह पार्टी अभी तय करेगी।
बता दें कि अखिलेश ने एजेंसी को दिए एक साक्षात्कार में शिवपाल सिंह यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी से गठबंधन पर कहा कि प्रसपा से गठबंधन में कोई मुश्किल नहीं है। उन्हें उनका सम्मान मिलेगा। आजमगढ़ से सांसद अखिलेश यादव ने कहा कि वह छोटी पार्टियों से गठबंधन कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव के लिए उनकी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के बीच गठबंधन के बाद सीटों को लेकर बातचीत अंतिम चरण में है।
रथ यात्रा निकाल रहे हैं अखिलेश यादव
अखिलेश यादव इन दिनों समाजवादी विजय रथ यात्रा पर हैं। उनके निशाने पर मुख्य रूप से भाजपा और कांग्रेस ही हैं। रविवार को हरदोई में जनसभा के दौरान उन्होंने भाजपा और कांग्रेस पर हमला किया। उन्होंने भाजपा और कांग्रेस को एक जैसा बताया। अखिलेश ने कहा कि ईडी और सीबीआई जांच कराने की आदत कांग्रेस की रही और उसी रास्ते पर भाजपा भी चल रही है।