Sports

हार्दिक पांड्या ने खोला टीम इंडिया में वापसी का राज, कहा- रोज सुबह पांच बजे…

मुंबई। भारतीय टीम में वापसी करना हार्दिक पांड्या के लिए आसान नहीं था। इसके लिए उन्होंने जी तोड़ मेहनत की। रात में जल्दी सोना और सुबह पांच बजे उठ जाना। उसके बाद प्रैक्टिस में जुट जाना। पांड्या ने चार महीनों तक कड़ाई से इस ‘टाइम टेबल’ का पालन किया जिसके बाद उन्होंने गुजरात टाइटन्स की अगुआई कर टीम को पदार्पण में ही इंडियन प्रीमियर लीग खिताब दिलाने का कमाल कर दिखाया जिसकी बदौलत उनकी भारतीय टीम में वापसी हुई।

हार्दिक पांड्या ने कहा, ‘वापसी को लेकर मेरे बारे में बहुत सी बातें कही गईं। मैं बस खुद को जवाब देना चाहता था। मैं यह सुनिश्चित करने के लिए सुबह पांच बजे उठकर ट्रेनिंग लेता था। फिर मैं दूसरी बार शाम चार बजे ग्राउंड में होता था, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि मैंने खुद को पर्याप्त आराम दिया है। मैं उन चार महीनों के दौरान रात 9:30 बजे सोया करता था। मैंने बहुत सारी कुर्बानियां दीं, लेकिन मेरे लिए यह वह लड़ाई थी जो मैंने आईपीएल खेलने से पहले लड़ी। शानदार परिणाम देखना संतोषजनक रहा।

हार्दिक पांड्या का कहना है कि अपने जीवन में मैंने हमेशा कड़ी मेहनत की है और रिजल्ट्स के बारे में चिंतित नहीं रहता हूं। मैंने वास्तव में कड़ी मेहनत और ईमानदारी से काम किया है। यही कारण है कि जब मैं कुछ खास करता हूं तो मैं बहुत उत्साहित नहीं होता हूं। हार्दिक ने कहा कि विश्व कप उनका महत्वपूर्ण लक्ष्य है। साथ ही हार्दिक भारतीय टीम के हर मैच में अपना बेस्ट देना चाहते हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH