नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने क्रिकेट के सभी फार्मेट से संन्यास का एलान कर दिया है। रैना के इस एलान के बाद अब वो आईपीएल में भी नजर नहीं आएंगे। उन्होंने 15 अगस्त, 2020 को अपना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पहले ही समाप्त कर दिया था। भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास लेने के कुछ घंटों बाद उन्होंने यह फैसला किया था।
सुरेश रैना ने ट्वीट करते हुए लिखा है, “अपने देश और राज्य यूपी का प्रतिनिधित्व करना एक परम सम्मान की बात है। मैं क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा करना चाहता हूं। मैं बीसीसीआई, यूपीसीए, चेन्नई सुपर किंग्स, राजीव शुक्ला सर और मेरे सभी प्रशंसकों का उनके समर्थन और मेरी क्षमताओं में अटूट विश्वास के लिए उनका धन्यवाद करना चाहूगा।”
आपको बात दें कि सुरेश रैना को आईपीएल 2022 मेगा नीलामी में किसी टीम ने नहीं खरीदा था। अब अगले साल यूएई और दक्षिण अफ्रीका में दो नई टी20 लीग का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें सुरेश रैना के खेलने की उम्मीद है। यही वजह रही कि रैना ने घरेलू क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की।