BusinessGadgetsScience & Tech.technical news

iPhone 13 सीरीज की कीमत हुई लीक ऑनलाइन, यहां देखें स्पेसिफिकेशन्स

credits: Google

एप्पल का आईफोन 13 स्मार्टफोन जल्द ही मार्केट में लांच होने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स की मानें तो आईफोन 13 सीरीज को आईफोन 12 की तरह चार वेरिएंट में उतारा जाएगा। हालांकि कंपनी नए डिवाइसेस में कुछ नए फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। हाई रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले और बेहतर कैमरा के बावजूद, रिपोर्ट्स के मुताबिक iPhone 13 सीरीज की कीमत iPhone 12 जितनी ही रह सकती है।

TrendForce की रिपोर्ट की मानें तो एप्पल ने फीचर्स को अपग्रेड करने का तो फैसला किया है, हालांकि कीमत में बढ़ोतरी नहीं की जाएगी। इसकी सीधा मतलब है कि आईफोन 13 सीरीज की शुरुआती कीमत 699 डॉलर हो सकती है। यह कीमत सीरीज के Mini मॉडल की होगी। वहीं, आईफोन 13 स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 799 डॉलर और आईफोन 13 प्रो की शुरुआती कीमत 999 डॉलर हो सकती है। इसी तरह सबसे महंगे आईफोन 13 प्रो मैक्स स्मार्टफोन की कीमत 1,099 डॉलर से शुरू हो सकती है।

ऐसी उम्मीद की जा रही है कि आईफोन 13 सीरीज लॉन्च हो जाने के बाद आईफोन 12 सीरीज की कीमत में कटौती की जा सकती है। रिपोर्ट्स की मानें तो आईफोन 12 सीरीज के 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 599 डॉलर, 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 649 डॉलर और 256 जीबी वेरिएंट की कीमत 749 डॉलर रह जाएगी। जबकि आईफोन 11 की कीमत को घटाकर आईफोन XR की वर्तमान कीमत (499 डॉलर से शुरू) हो सकती है।

=>
=>
loading...