Odd & WeirdOther News

मजबूरी में किया इन 5 अभिनेत्रियों ने B ग्रेड फिल्मों में काम, आख़िरी नाम हैरान करने वाला

बॉलीवुड इंडस्ट्री में नाम कमाना इतना आसान नहीं है । आम आदमी को अपने टैलेंट के दम पर पहचान बनाने में सालों लग जाते हैं तब जाकर मौका मिलता है। बॉलीवुड का गलियारा कई तरह की केटेगरी में बटा होता है ए ग्रेड, बी ग्रेड और सी ग्रेड सबकी अपनी एक अलग खासियत है। किस फिल्म को किस केटेगरी में डालना है ये सेंसर बोर्ड तय करता है। वो फिल्म जिन्हे हम अपनी फॅमिली के साथ बैठकर देख सकते हैं उन्हें ऐ ग्रेड में रखा जाता है, और जिन फिल्मों को पारिवारिक तौर से नहीं देखा जा सकता उनको सेंसर बोर्ड बी और सी ग्रेड मे रखता है। बॉलीवुड में कई ऐसी अभिनेत्रियां है जिन्होंने मजबूरी में आकर बी ग्रेड फिल्मों में काम किया और आज वह बॉलीवुड में मशहूर हो चुकी हैं।

आमतौर में बी ग्रेड फिल्मों में काम,एक्ट्रेस मजबूरी में आकर करतीं हैं जिसकी वो आदी भी हो जाती हैं। बॉलीवुड में ऐसी तमाम एक्ट्रेस हैं जिन्होंने बी ग्रेड फिल्मों में काम किया है। आज हम आपको कुछ ऐसी ही एक्ट्रेसेस से रूबरू करने जा रहे हैं-नगमा
राजनीति में हाथ आज़मा रहीं नगमा साउथ से लेकर भोजपुरी की बी ग्रेड मूवी में काम कर चुकी हैं। आपको बता दें नागमके करियर की शरुआत बागी ऐ रिबेल फॉर लव से हुई थी, इसके बाद नगमा ने कई बड़ी फिल्मों में काम किया लेकिन लोग आज भी उनकी बी ग्रेड फिल्म को भूल नहीं पायें हैं।सिल्क स्मिता
ऐसा दौर भी था जब सिल्क स्मिता अपनी एक्टिंग के दम पर बॉलीवुड इंडस्ट्री में राज करती थीं। वह फिल्मों में बोल्ड सीन देने के लिए मशहूर थीं। सिल्क स्मिता ने तमिल फिल्म वंडीचकरम में भी काफी काम किया जिसमे उनको काफी तरीफ भी मिली थी।नेहा धूपिया
हाल ही में मां बनी नेहा पिछले काफी दिनों से चर्चाओं में बनी हुई है । आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड अंगद बेदी से गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी । शायद ही आपको पता ही होगा कि नेहा धूपिया ने भी बी ग्रेड फिल्मों में काम किया है।पायल रोहतगी
पायल कई बी ग्रेड फिल्मों में काम कर चुकी हैं, उन्हें बॉलीवुड में सबसे ज़्यदा हॉट एक्ट्रेस में से एक माना जाता है। पायल को बॉलीवुड में कुछ कास पहचसन तो नहीं मिली लेकिन बिग बॉस ने उन्हें ख़ासा पहचान दिलाई। आज बभी इंटरनेट पर उनकी कई बी ग्रेड फ़िल्में हैं।अर्चना पूरन सिंह
टेलीविजन इंडस्ट्री की मशहूर जज अर्चना पूरन सिंह के बारे में आप जानते ही होंगे, लेकिन आपको यह जानकारी जरूर हैरानी होगी कि इन्होंने भी बी ग्रेड फिल्मों में काम किया है करियर की शुरुआत में मजबूरी में आकर बी ग्रेड फिल्मों में काम किया और धीरे धीरे वह बॉलीवुड में मशहूर होती चली गई । आज वह अपनी हंसी से दूसरों को हंसाने के लिए जानी जाती हैं।सना खान
बॉलीवुड की खूबसूरत एवं बोल्ड अभिनेत्री सना खान को तो आप जानते ही होंगे | वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है बता दे कि वह बिग बॉस कंटेस्टेंट भी रह चुके हैं | इसके अलावा ढेर सारी बी ग्रेड फिल्मों में काम करने के बाद आज वह बॉलीवुड में काफी पॉपुलर है |

=>
=>
loading...