भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बच्ची से रेप के आरोपी का घर प्रशासन ने ढहा दिया है। जानकारी के मुताबिक, आरोपी ड्राइवर के द्वारा शाहपुरा क्षेत्र में वसंत कुंज कॉलोनी के पास टंकी के सामने गार्डन की जमीन पर कब्जा कर अवैध रूप से मकान बनाकर अतिक्रमण किया हुआ था। बच्ची से रेप के मामले में पुलिस द्वारा गिरफ्तारी की कार्रवाई के साथ ही जिला प्रशासन के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। मकान तोड़ने से पहले ड्राइवर के परिवार से मकान को खाली करवाया गया। फिर उसके बाद कार्रवाई की गई।
नर्सरी में पढ़ने वाली साढ़े तीन साल की एक छात्रा के साथ उसकी स्कूल बस के चालक ने बस के अंदर की इस शर्मनाक घटना को अंजाम दिया था । हैरान करने वाली बात यह है कि महिला हेल्पर भी मौजूद थी, जिसे इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए ही रखा गया था। मामले में पुलिस ने बस चालक और एक महिला अटेंडेंट को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने जानकारी के देते हुए बताया कि इस मामले में पुलिस ने बस चालक और एक महिला अटेंडेंट को गिरफ्तार किया है, जो उस बच्ची के माता-पिता के अनुसार पिछले बृहस्पतिवार को हुई इस घटना के समय वाहन के अंदर मौजूद थी। जब इस घटना को अंजाम दिया गया तब भोपाल शहर के एक प्रमुख निजी स्कूल में पढ़ने वाली यह बच्ची बस से अपने घर लौट रही थी।