केरल की एक बहन ने अपने भाई को मनाने को जो तरीका अपनाया वो गजब का है। इससे भाई तो खुश हो ही गया उसके साथ ही बहन वर्ल्ड रिकार्ड बनाने की दहलीज पर पहुंच गई।केरल केरल के इद्दुकी जिले के पीरमाडे की एक महिला इंजीनियर कृष्णाप्रिया ने अपने भाई को 434 मीटर लंबा एक पत्र लिखा है। उन्होंने ये पत्र सिर्फ अपने रूठे भाई को मनाने के लिए लिखा है। कृष्णाप्रिया अब इसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज कराना चाहती हैं। उन्होंने पत्र अंतर्राष्ट्रीय ब्रदर्स डे के मौके पर अपने छोटे भाई कृष्ण प्रसाद के लिए लिखा।
इंजीनियर कृष्णाप्रिया अपनी जॉब की वजह से छोटे भाई को समय नहीं दे पाती थीं। इसी व्यस्तता के कारण वो भाई को जन्मदिन की बधाई देने से भी चूक गईं। इसके बाद उनका भाई कृष्णप्रसाद नाराज हो गया। उसने अपने जन्मदिन की याद दिलाने के लिए बहन को व्हाट्सएप भी किया। लेकिन कृष्णाप्रिया ने लंबे समय तक उसे देखा नहीं। बाद में कृष्ण प्रसाद नाराज हो गया। बाद में जब कृष्णाप्रिया के व्हाट्सएप को उसने ब्लॉक कर दिया और बातीचीत करनी भी बंद कर दी।
भाई की नाराजगी से इंजीनियर कृष्णाप्रिया नाराज हो गईं और उन्होंने कुछ अलग तरीके से भाई को मनाने की सोची। उन्होंने हस्तलिखित पत्र भेजकर जन्मदिन पर बधाई न देने की गलती की भरपाई करने सोची। कृष्णाप्रिया ने बिलिंग पेपर के 15 रोल खरीदे और उनमें से प्रत्येक पर लिखा। पत्र को 12 घंटे में पूरा किया गया और फिर 5.27 किलोग्राम वजन वाले बॉक्स के साथ गोंद और सेलो टेप का उपयोग करके एक बॉक्स में पैक किया गया। पत्र की कुल लंबाई 434 मीटर थी।