City NewsUttar Pradesh

उन्नाव: होली के दिन हुए विवाद में शख्स की पीट-पीटकर हत्या

उन्नाव। उन्नाव में होली के दिन हुए विवाद में एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना अकबरपुर दाभोली गांव की है। जानकारी के मुताबिक विवाद इस कदर बढ़ गया कि दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। बाद में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक के परिजनों ने प्रतिद्वंदी गुट पर लाठियों से हमला करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित सोहन लाल होली के त्योहार के दौरान नशे की हालत में गांव में घूम रहा था। एक स्थानीय सूत्र ने कहा, “किसी बात को लेकर उसका पड़ोसी से विवाद हो गया. जब वे लड़ पड़े तो दोनों पक्षों के परिवार के सदस्य उनके साथ हो गए।

स्थिति तब विकट हो गई जब उन्होंने एक-दूसरे पर लाठियों से हमला किया। सोहन को गंभीर चोटें आई.” थाना प्रभारी राज कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH