Top NewsUttar Pradesh

यूपी : गाजीपुर में दिल दहलाने वाला हादसा, हाइटेंशन तार की चपेट में आने से 4 की मौत

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। नरवर गांव में काशीदास बाबा की पूजा की तैयारी के दौरान हाइटेंशन तार की चपेट में आने से बड़ा हादसा हो गया है। पूजा स्थल पर हरा बांस गाड़ते समय वह ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तार से छू गया, जिससे करंट फैल गया और कई युवक बुरी तरह झुलस गए। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है। आइए जानते हैं इस पूरे हादसे के बारे में विस्तार से।

दरअसल, ये घटना गाजीपुर के मरदह थाना क्षेत्र के नरवर गांव से सामने आई है। हादसे में 4 युवकों की मौत हो गई। जबकि 2 की हालत गंभीर बनी हुई है। बिजली की चपेट में आते ही बांस धू-धू कर जल उठा और मौके पर अफरा-तफरी मच गई। 7 से 8 की संख्या में युवक पूजा के लिए बांस गाड़ रहे थे, उसी समय हाइटेंशन तार की चपेट में आ गए। एसपी गाजीपुर ने बताया 4 की मौत हो चुकी है।

गाजीपुर में हुए हादसे में जान गंवाने वालों में छोटेलाल यादव (35), रविंद्र यादव उर्फ कल्लू (29), गोरख यादव (23) और अमन यादव (19) शामिल हैं। रविंद्र यादव यूपी पुलिस में सिपाही थे और गोरख उनके सगे भाई थे। घायलों में अभिरिक यादव (16), संतोष यादव (32) और जितेंद्र यादव (30) का इलाज मऊ स्थित फातिमा अस्पताल में चल रहा है। एसपी गाजीपुर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे में कुल 5 लोग झुलसे थे, जिनमें 4 की मौत हो चुकी है। गांव में इस दर्दनाक हादसे के बाद मातम पसरा है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजीपुर में हुई इस घटना का संज्ञान लिया है और करंट लगने से हुई जनहानि पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। सीएम योगी ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH