लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी कल 29 सितम्बर, 2021 को जनपद बाराबंकी तथा सीतापुर का भ्रमण करेंगे। जनपद बाराबंकी भ्रमण कार्यक्रम के अवसर पर मुख्यमंत्री जी 148.84 करोड़ रुपये से अधिक लागत की 186 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को मुख्यमंत्री जी स्वीकृति पत्र भी वितरित करेंगे।
शिलान्यास की जाने वाली परियोजनाओं में जनपद बाराबंकी में ब्रिटानिया इण्डस्ट्रीज लिमिटेड की बिस्किट एवं बेकरी उत्पाद इकाई का निर्माण कार्य भी सम्मिलित है।
जनपद सीतापुर भ्रमण के अवसर पर मुख्यमंत्री जी 484.41 करोड़ रुपये की 167 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। वे लाभार्थीपरक योजनाओं के प्रमाण-पत्रों का वितरण भी करेंगे।