Top NewsUttar Pradesh

सभी जिलों के डीएम और एसपी-एसएसपी सुबह 10 बजे से 12 बजे तक अपने कार्यालय में जनता की समस्याएं सुनें: योगी आदित्यनाथ

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा है कि सभी जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक प्रत्येक दिन सुबह 10 बजे से 12 बजे तक अपने कार्यालय में उपस्थित रहकर जनता से मिलें तथा उनकी समस्याओं/शिकायतों का समाधान करें। उन्होंने मुख्यमंत्री कार्यालय, मुख्य सचिव कार्यालय, अपर मुख्य सचिव गृह तथा पुलिस महानिदेशक के स्तर से इस व्यवस्था की नियमित मॉनिटरिंग किए जाने के निर्देश दिए।

यह जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने यहां बताया कि आज इस सम्बन्ध में जिलाधिकारियों तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों/पुलिस अधीक्षकों के कार्यालयों के फोन नम्बर पर इस आशय की पुष्टि कराई गई। कतिपय जनपदों के अधिकारी अपने कार्यालय के फोन पर उपलब्ध नहीं थे। इसका संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री जी ने इन अधिकारियों से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH