मथुरा।(द्वारकेश बर्मन वरिष्ठ संवाददाता) राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन की जिला युवा कार्यकारिणी की शपथ ग्रहण एवं लाल बहादुर शास्त्री सम्मान समारोह आज जिला कोषाध्यक्ष एवं कार्यकारी जिलाध्यक्ष अनिल अग्रवाल जी के कैम्प कार्यालय सिटी कार पॉइंट सौंख रोड पर आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में लक्ष्मी ग्रुप के चेयरमैन पंo गजेंद्र कुमार शर्मा राष्ट्रीय संगठन मंत्री राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन रहे उनके साथ में विशेष अतिथि के रूप में उमा मोटर्स के चेयरमैन परम आदरणीय पवन चतुर्वेदी जी एवं साथ में संगठन के प्रदेश के वरिष्ठ महामंत्री एवं ब्रज प्रांत के प्रभारी जगत नारायण अग्रवाल रहे।कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि के रूप में राजकुमार मामा जी रहे।कार्यक्रम का प्रारंभ भारत माता एवं महात्मा गांधी,लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्पार्जन करके किया गया।कार्यक्रम में मुख्य संरक्षक पवन चतुर्वेदी जी के द्वारा युवा जिलाध्यक्ष को शपथ ग्रहण कराया गया बाद में जिलाध्यक्ष द्वारा टीम को पद और गोपनीयता की शपथ कराई गई।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गजेंद्र शर्मा जी ने कहा युवा व्यापारी संगठन की रीढ़ है या युवा देश का आगामी भविष्य है अतः हमें युवा व्यापारी की हर संभव मदद करना आवश्यक है।
प्रदेश के वरिष्ठ महामंत्री जगत नारायण अग्रवाल ने कानपुर के युवा व्यापारी मनीष गुप्ता के निधन पर संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन व्यापारियों के हितों में सड़क से लेकर प्रशासन के द्वार तक एवं शासन तक उनके हित में आपकी बात को रखेगा और उसको लागू कराने का हर संभव प्रयास करेगा।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के जिला मथुरा का जिलाध्यक्ष युवा श्याम सुंदर पालीवाल को बनाया गया।जिला वरिष्ठमहामंत्री बनवारी लाल लवानियां( लड्डू मेवा भंडार) एवं कोषाध्यक्ष कपिल गोयल (महिमा ज्वेलर्स) को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया।कार्यक्रम में पवन चतुर्वेदी जी के द्वारा युवा के जिलाध्यक्ष श्याम सुंदर पालीवाल को उनके पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
व्यापार एवं समाज सेवा के क्षेत्र में अपने अतुलनीय योगदान के लिए “लाल बहादुर शास्त्री सम्मान” से इनका हुआ सम्मान:-
लक्ष्मी ग्रुप के चेयरमैन पंडित गजेंद्र कुमार शर्मा जी,ब्रज विहार ग्रुप के चेयरमैन पवन चतुर्वेदी जी, संगठन के प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री जगत नारायण अग्रवाल, जिला कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल,प्रदेश सचिव मानवेन्द्र पांडव,प्रदेश युवा कोषाध्यक्ष देवेंद्र कुमार अग्रवाल,द्वारकेश बर्मन,प्रमुख व्यवसाई विष्णु दत्त अग्रवाल, योगेश यादव,अजय कुमार गोयल, रमेश जुनेजा, जगदीश प्रसाद गुप्ता समाज सेवा के लिए डॉo शिवराज भारद्वाज, डॉoअनिल कुमार भाटी,जिला पंचायत सदस्य हेमराज विकल,डॉक्टर संजीव सिंह, अनिता चावला, राजकुमार मामाजी,उत्तम सिंह चौधरी,को युवा जिलाध्यक्ष श्याम सुंदर पालीवाल के द्वारा लाल बहादुर शास्त्री सम्मान 2021 प्रदान किए गए।
ये भी रहे उपस्थित:-
कार्यक्रम में कैप्टन राकेश पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर अनिल कुमार शर्मा जिला सचिव तेजवीर सिंह महानगर अध्यक्ष योगेश यादव कोषाध्यक्ष मनोज कुमार बृजवासी महामंत्री यशपाल सिंह, जिला मंत्री आलोक गुप्ता,गौरव अरोड़ा,प्रदीप खण्डेलवाल,महेश वार्ष्णेय बाजना वाले,चंद्र मोहन दीक्षित,द्वारकेश वर्मन,जिला महामंत्री पंचम सिंह बलवीर सिंह,राजीव खण्डेलवाल, लखनलाल,का सम्मान हुआ।महानगर टीम से अध्यक्ष अनिल कुमार,वरिष्ठ महामंत्री गोपाल पालीवाल,कोषाध्यक्ष संजीव सिंह बाबा,जयपाल सिंह,रवि गोला, मोहित गुप्ता,धर्मेंद्र शर्मा,योगेश कुमार,शब्द गुप्ता,ऋषभ अग्रवाल,मोहित शर्मा शर्मा ऑप्टिकल्स,मनोज कुमार,आदि युवा व्यापारी नेता उपस्थित रहे।