Uttar Pradesh

सीएम योगी का निर्देश- कोरोना महामारी एक्ट के तहत दर्ज मामले लिए जाएंगे वापस

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना महामारी के दौरान लागू महामारी एक्ट में दर्ज मामलों पर लोगों को बड़ी राहत दी है। राज्य सरकार ने इस एक्ट के तहत दर्ज किए सभी मुकदमों को वापस लेने का निर्णय किया है।

सीएम योगी ने कहा कि कोविड महामारी एक्ट के उल्लंघन से जुड़े दर्ज मुकदमों को समाप्त किया जाना चाहिए। इस संबंध में उन्होंने गृह विभाग आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

सीएम योगी ने आदित्यनाथ ने कहा है कि यूपी में थाना और सर्किल सहित फील्ड में तैनात अवैध गतिविधियों में संलिप्त, खराब रिकॉर्ड वाले दागी पुलिसकर्मियों की सूची यथाशीघ्र तैयार की जाए और उसे प्रस्तुत किया जाए। सीएम ने कहा कि ऐसे लोग ही उत्तर प्रदेश पुलिस की छवि खराब करने में लगे हैं और अब ऐसा नहीं चलेगा। इन सभी के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH