Top NewsUttar Pradesh

लखीमपुर हिंसा: मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष से क्राइम ब्रांच की पूछताछ जारी

लखनऊ। लखीमपुर हिंसा मामले को लेकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। आशीष फिलहाल क्राइम ब्रांच के सामने पेश हुए हैं जहां उनसे पूछताछ जारी है।

इससे पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में बिना सबूत के कोई गिरफ्तारी नहीं की जाएगी।

सीएम योगी ने कहा, “कानून के समक्ष सभी समान हैं और सुप्रीम कोर्ट के अनुसार, बिना सबूत के किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सकता है, और जांच चल रही है। एक लिखित शिकायत के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और किसी को बख्शा नहीं जाएगा।”

आदित्यनाथ ने इस बात पर भी जोर दिया कि किसी के साथ अन्याय नहीं होगा और किसी भी दबाव में कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH