मथुरा।(द्वारकेश बर्मन)आगरा मंडल में रक्त की कमी को दूर करने का प्रयास कर रही संस्था रक्तदाता फ़ाउंडेशन ने जगह जगह अपने कोर्डिनेटर के माध्यम से मंडल में रक्तक्रांति लाने का पूरा प्रयास किया है । आज वृंदावन भक्ति वेदांत हॉस्पिटल में भर्ती 23 वर्षीय एक लड़की की डेंगू के कारण प्लेट्लेट्स काफ़ी कम हो गई तब इनका कॉल रक्तदाता फ़ाउंडेशन पर आया तो तुरंत वृंदावन कोर्डिनेटर गोविंद खंडेलवाल ने वृंदावन स्थित रामकृष्ण मिशन हॉस्पिटल की रक्तकोष में पहुँचकर इस मरीज़ के लिए प्लेट्लेट्स दान की डेंगू के समय में इनका ये तीसरा प्लेट्लेट्स डोनेशन है साथ ही आज इन्होंने अपने 50 रक्तदान भी पूरे किये है
बातचीत में उन्होंने बताया की लम्बे समय से वो स्वयं रक्तदान कर रहे है साथ अपने आसपास सभी लोगों को इस कार्य के लिए जागरुक करते है ताकि अधिक से अधिक लोग इस मुहिम से जुड़े किसी अनजान के लिए जीवनदाता बने क्यूँकि अनेको ऐसी बीमारियाँ है जिनका जीवन लाइफ़ टाइम रक्त के सहारे ही चलता है
टीम के समस्त सदस्यों ने आज 50 वे रक्तदान पर उन्हें बधाई दीं एवं उनको अपना प्रेरणास्त्रोत बताया सभी ने कहा आप जैसे लोगों से ही हमें रक्तदान की सीख मिली है अपने इस नेक कार्य की जितनी प्रशंसा की जाए कम है आप मर्गदर्शन हमें हमेशा मिलता रहे। वरिष्ठ पत्रकार द्वारकेश बर्मन की रिपोर्ट।