SportsTop Newsमुख्य समाचार

क्रिकेटर हार्दिक पांड्या को लेकर दिग्गज पूर्व कप्तान कपिल देव ने पूछे सवाल, बोले- क्या हार्दिक को ऑलराउंडर कहना सही हैं

दिल्लीः दिग्गज क्रिकेटर और भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव ने हार्दिक पांड्या को लेकर एक बड़ा बयान जारी किया है। कपिल ने कहा कि अगर हार्दिक टीम की मांग के हिसाब से गेंदबाजी नहीं कर रहे है तो क्या उन्हें ऑलराउंडर कहना सही होगा।

हार्दिक पांड्या पिछले काफी समय से गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं। चोट लगने के बाद से ठीक होकर वापस आने के बाद भी हार्दिक ने गेंदबाजी बस दिखावे के रूप में ही की है। उन्होंने हाल ही में हुए यूएई टी-20 वर्ल्डकप में भी बस जैसे-तैसे गेंदबाजी की थी।

ऑलराउंडर के तौर पर टीम में शामिल किए गए हार्दिक पूरी तरह से फेल रहे और इसका खामियाजा भी टीम को भुगतना पड़ा और टीम ग्रुप स्टेज में ही बाहर हो गई। इसके बाद उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज में टीम में जगह नहीं मिली।

कपिल ने इन सभी को बातों की तरफ इशारा करते हुए एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘ऑलराउंडर कहलाने के लिए उन्हें दोनों काम करने होंगे। वह गेंदबाजी नहीं कर रहा है तो क्या हम उसे ऑलराउंडर बोल सकते हैं? उन्हें गेंदबाजी करने दीजिये, वह अभी चोट से लौटे हैं।

पूर्व ऑलराउंडर ने हालांकि हार्दिक को देश के लिए महत्वपूर्ण बल्लेबाज बताया। उन्होंने कहा, ‘वह देश के लिए एक अहम बल्लेबाज है। गेंदबाजी के लिए उसे अधिक मैच खेलने होंगे, प्रभावित करना होगा और गेंद डालनी होगी और तब हम कहेंगे।’

 

=>
=>
loading...