Uttar Pradesh

बीएसपी ने उमा शंकर सिंह को नियुक्त किया विधायक दल का नेता

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बीएसपी ने उमा शंकर सिंह को विधायक दल का नेता नियुक्त किया है। गुड्डू जमाली के इस्तीफे के बाद बसपा ने उमाशंकर सिंह को ये पद सौंपा है। दो बार के विधायक सिंह बलिया जिले की रसरा विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं और जाति से ठाकुर हैं।

बता दें कि गुड्डू जमाली ने इस्तीफ़ा देने के बाद कहा था कि पार्टी में उनकी लगातार अनदेखी की जा रही है। उन्होंने कहा कि वह इस पार्टी में और नहीं रह सकते इसलिए इस्तीफ़ा दे रहे हैं।

इस बीच, गुड्ड जमाली के पद और पार्टी से इस्तीफा देने के एक दिन बाद, बसपा ने एक बयान जारी कर कहा कि एक महिला द्वारा शोषण के मामले में उनकी कथित संलिप्तता के बाद उन्हें हटा दिया गया था।

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH