GadgetsScience & Tech.technical newsमुख्य समाचार

वीवो का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन Vivo X Fold हुआ लॉन्च, जानिए क्या होगी इस फोन की कीमत

लखनऊः वीवो ने अपने पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन Vivo X Fold और X Note को चीन में लॉन्च कर दिया है। Vivo X Fold और X Note दोनों कंपनी के पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन हैं। Vivo X Note में 7 इंच की डिस्प्ले है। दोनों फोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर के अलावा चार रियर कैमरे हैं जिसके साथ Zeiss ऑप्टिक्स का सपोर्ट है। Vivo X Fold और X Note के अलावा कंपनी ने Vivo Pad को भी लॉन्च किया है जो कि कंपनी की पहला टैबलेट है। Vivo Pad के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले दी गई है और इसमें स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर है।

Vivo X Fold, Vivo X Note, Vivo Pad की कीमत

Vivo X Fold की शुरुआती कीमत 8,999 चीनी युआन यानी करीब 1,07,200 रुपये है। इस कीमत में 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। Vivo X Note की शुरुआती कीमत 5,999 युआन यानी करीब 71,400 रुपये है। यह कीमत 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की है। Vivo Pad की शुरुआती कीमत 2,499 चीनी युआन यानी करीब 29,800 रुपये है। इस कीमत में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। भारत में फोल्डेबल फोन की लॉन्चिंग की फिलहाल कोई खबर नहीं है लेकिन Vivo Pad की टेस्टिंग हो रही है। ऐसे में टैब को भारत में जल्द लॉन्च किया जा सकता है।

Vivo X Fold की स्पेसिफिकेशन

Vivo X Fold में एंड्रॉयड 12 आधारित OriginOS है। इसमें 8.03 इंच की Samsung E5 फोल्डिंग डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 2K+ (1916×2160 पिक्सल) है। प्राइमरी डिस्प्ले के साथ 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा और इस पर अल्ट्रा टफ ग्लास (UTG) का प्रोटेक्शन है। Vivo का यह फोन 6.53 इंच की कवर डिस्प्ले के साथ आता है यानी यह दूसरी डिस्प्ले है। यह पैनल भी सैमसंग का Samsung E5 है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। Vivo X Fold में स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए Adreno 730 GPU और 12 जीबी LPDDR5 रैम के साथ 512 जीबी तक की स्टोरेज है।

Vivo X Fold में चार रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है। कैमरे के साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) का सपोर्ट है। अन्य तीन लेंस 48 मेगापिक्सल, 12 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल के हैं। Vivo X Fold में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ v5.2, GPS/A-GPS/NavIC, NFC और USB टाईप-सी पोर्ट है। फोन में अल्ट्रासोनिक 3डी फिंगरप्रिंट सेंसर है। Vivo X Fold में 4600mAh की डुअल सेल बैटरी है जिसके साथ 66W की वायर्ड फास्ट चार्जिंग है। इसके साथ 80W का Gallium Nitride (GaN) PD चार्जर भी मिलेगा। फोन के साथ 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट है।

Vivo X Note की स्पेसिफिकेशन

Vivo X Note में 7 इंच की 2K+ सैमसंग E5 डिस्प्ले है डिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर, 12 जीबी LPDDR5 रैम के साथ 512 जीबी की स्टोरेज है और चार रियर कैमरे हैं। कैमरा सेटअप Vivo X Fold वाला ही है। इसमें भी 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ v5.2, GPS/A-GPS/NavIC, NFC और USB टाईप-सी पोर्ट है। Vivo X Note में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट है।

Vivo Pad की स्पेसिफिकेशन

Vivo Pad के साथ भी एंड्रॉयड 12 आधारित OriginOS HD दिया गया है। इसमें 11 इंच की 2.5K डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके साथ HDR10 का भी सपोर्ट है। इस टैब में स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज है। Vivo Pad में चार स्पीकर हैं जिनके साथ डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट है।

Vivo Pad में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 13 मेगापिक्सल का है और दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का है। फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा है जिसके साथ फेस अनलॉक का भी सपोर्ट है। Vivo Pad में कनेक्टिविटी के लिए टैब में Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.2, NFC और USB टाईप-सी पोर्ट है। चार्जिंग के लिए इसमें पोगो पिन है। टैब में 8040mAh की बैटरी है जिसके साथ 44W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है।

=>
=>
loading...