लखनऊः वीवो ने अपने पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन Vivo X Fold और X Note को चीन में लॉन्च कर दिया है। Vivo X Fold और X Note दोनों कंपनी के पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन हैं। Vivo X Note में 7 इंच की डिस्प्ले है। दोनों फोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर के अलावा चार रियर कैमरे हैं जिसके साथ Zeiss ऑप्टिक्स का सपोर्ट है। Vivo X Fold और X Note के अलावा कंपनी ने Vivo Pad को भी लॉन्च किया है जो कि कंपनी की पहला टैबलेट है। Vivo Pad के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले दी गई है और इसमें स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर है।
Vivo X Fold, Vivo X Note, Vivo Pad की कीमत
Vivo X Fold की स्पेसिफिकेशन
Vivo X Note की स्पेसिफिकेशन
Vivo Pad की स्पेसिफिकेशन
=>
=>
loading...