RegionalTop Newsमुख्य समाचार

जोधपुर के थाने में महिला विधायक का हंगामा, बोली- सबके बच्चे पीते है, क्या हुआ अगर इसने पी ली?

राजस्थानः जोधपुर में एक महिला विधायक के रिश्तेदार का शराब पीकर गाड़ी चलाने को लेकर चालान कट गया। जिसके बाद महिला विधायक ने पुलिस को  फोन कर अपने रिश्तेदार को छोड़ने की बात कही। लेकिन जब पुलिसकर्मी ने उनकी बात मानने से इंकार कर दिया, तब महिला विधायक अपने पति के साथ पहुंच गई और बोली- सबके बच्चे पीते हैं, क्या हुआ अगर इसने भी थोड़ी पी ली तो? इस पूरी घटना का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। जिसके बाद से कई तरह के सवाल उठने लगे हैं।

शेरगढ़ से कांग्रेस विधायक हैं मीना कंवर
मामला जोधपुर के रातानाड़ा थाना इलाके का है। शेरगढ़ से कांग्रेस विधायक मीना कंवर के रिश्तेदार का देर रात शराब पीकर गाड़ी चलाने के कारण चालान कट गया, पुलिस उसे अपने साथ थाने ले आई। जब यह बात महिला विधायक को पता चली तो पहले तो उनके पति ने पुलिस को फोन कर रिश्तेदार को छोड़ने को कहा, लेकिन पुलिसकर्मियों ने मना कर दिया।

थाने में जमीन पर बैठ गईं विधायक 
पुलिस के मना करने पर विधायक मीना कंवर अपने पति के साथ सीधे थाने पहुंच गईं और अपना परिचय दिया। इसके बाद भी पुलिस ने रिश्तेदार को नहीं छोड़ा तो वह जमीन पर ही बैठ गईं। पुलिस ने इसका पूरा वीडियो बना लिया। बताया जा रहा है कि वीडियो को लेकर भी उन्होंने पुलिसकर्मियों को धमकी दी।

 

 

 

=>
=>
loading...