EntertainmentTop Newsमुख्य समाचार

जातिसूचक टिप्पणी को लेकर अभिनेत्री युविका चौधरी हुई गिरफ्तार, मिली औपचारिक जमानत

मुंबईः अभिनेत्री युविका चौधरी द्वारा जातिसूचक टिप्पणी करने को लेकर हरियाणा पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। बीते दिनों युविका का एक विडियो खूब वायरल हुआ था। जिसमें वो एक जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल करते हुए दिख रही हैं। इस विडियों के वायरल होने के बाद से उन्हें काफी ट्रोल भी किया गया। अब इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सोमवार को गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के मुताबिक पुलिस ने अभिनेत्री को 3 घंटे पूछताछ करने के बाद औपचारिक जमानत पर छोड़ दिया है। अभिनेत्री पर आरोप है कि उन्होंने अनुसूचित जाति के प्रति अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था। उन्होंने बीते मई महीने में ये टिप्पणी की थी, जिसके बाद काफी हंगामा भी देखने को मिला था। मामले में उनके खिलाफ एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। एक्ट्रेस के खिलाफ दलित अधिकार कार्यकर्ता रजत कलसन ने मामला दर्ज कराया था।

युविका का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही संबंधित वर्ग के लोगों ने एक्ट्रेस के खिलाफ गुस्सा जाहिर करते हुए हांसी थाने में उनके खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया था। इसके बाद शिकायतकर्ताओं ने वीडियो पुलिस को सौंपते हुए उसके आधार पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी।

मामले में फिलहाल उन्हें पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने अंतरिम जमानत दे दी है। युविका मुंबई से हांसी पहुंची थीं। इस दौरान उनके पति प्रिंस नरूला भी उनके साथ दिखाई दिए। उनके वकील अशोक बिश्नोई ने कहा कि, ‘मेरी क्लाइंट हाई कोर्ट के दिशा-निर्देशों के अनुसार जांच में शामिल हुईं और वह अभी अंतरिम जमानत पर हैं।’ अब इस केस में 24 नवंबर को हाईकोर्ट में सुनवाई होगी।

सोशल मीडिया पर युविका का यह वीडियो वायरल होते ही उनके खिलाफ ट्विटर पर अरेस्ट युविका चौधरी ट्रेंड हुआ था। वहीं, मामले को बढ़ता देख अभिनेत्री ने मांफी मांगते हुए ट्वीट किया था, ‘हेलो दोस्तों, मैंने अपने आखिरी वीडियो ब्लॉग में जिस शब्द का इस्तेमाल किया था, मुझे उसका सही मतलब नहीं पता था। मेरा मकसद किसी को आहत करना नहीं था। मैं हर एक शख्स से माफी मांगती हूं। आशा है कि आप सब मेरी बात समझेंगे। सभी को प्यार।’

यह पहली बार नहीं है जब किसी जानी- मानी हस्ती को जातिगत टिप्पणी के चलते गिरफ्तार किया गया हो। इससे पहले हाल ही में क्रिकेटर युवराज सिंह को भी इस मामले में गिफ्तार किया गया था। वहीं, तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता के खिलाफ भी इस मामले शिकायत दर्ज कराई गई थी।

 

 

=>
=>
loading...