National

भगोड़ा नहीं, न्याय प्रणाली में पूरा भरोसा: विजय माल्या

vijay-mallya-new-reuters-L

नई दिल्ली | कर्ज न चुकाने के मामले में फंसे उद्योगपति विजय माल्या ने देश से फरार होने संबंधी खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए शुक्रवार को कई ट्वीट किए और कहा कि वह भगोड़े नहीं हैं और देश की न्याय प्रणाली में उनका पूरा भरोसा है। माल्या ने एक ट्वीट में कहा, “मैं अंतर्राष्ट्रीय कारोबारी हूं और भारत से तथा भारत के लिए मेरी यात्रा होती रहती है। मैं भारत से भागा नहीं हूं और न ही मैं भगोड़ा हूं।” उन्होंने मीडिया की उन खबरों को बकवास करार दिया, जिनके मुताबिक, वह देश से फरार हो चुके हैं और लंदन में रह रहे हैं। कर्ज न चुका पाने वाली विमानन कंपनी किंगफिशर एयरलाइंस के प्रमोटर विजय माल्या ने कहा कि उनकी देश की न्याय प्रणाली में पूरी आस्था है और एक सांसद के तौर पर वह यहां के कानून का सम्मान करते हैं तथा इससे बंधे हुए हैं।

शराब कारोबारी ने यह भी कहा कि वह इस मामले में मीडिया ट्रायल नहीं चाहते। उन्होंने कहा, “एक बार जब मीडिया ट्रायल शुरू हो जाता है तो सच्चाई तथा तथ्य खाक हो जाते हैं।” एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, “ऐसी खबरें हैं कि मुझे अपनी संपत्ति का खुलासा करना चाहिए। क्या इसका अर्थ यह है कि बैंकों को मेरी संपत्ति की जानकारी नहीं है या उन्होंने संसद को अपने बारे में दी गई मेरी जानकारी नहीं देखी है?” भारतीय स्टैंट बैंक (एसबीआई) के नेतृत्व में 17 बैंकों के एक संघ ने सर्वोच्च न्यायालय में एक याचिका दाखिल कर माल्या को देश से बाहर जाने से रोकने, उनकी गिरफ्तारी और उनका पासपोर्ट जब्त करने का आदेश देने की अपील की थी। न्यायालय को बुधवार को बताया गया कि माल्या दो मार्च को ही देश छोड़ चुके हैं। शीर्ष अदालत ने माल्या को नोटिस जारी करते हुए दो सप्ताह के भीतर जवाब देने को कहा तथा मामले की अगली सुनवाई के लिए 30 मार्च की तिथि निर्धारित की।

=>
=>
loading...