International

कोरियाई प्रायद्वीप के हालात को लेकर चिंतित: बान की-मून

lainfo.es-9497-ki-moon

संयुक्त राष्ट्र । संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून ने गुरुवार को कहा कि वह डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया (डीपीआरके) के हाल में दो बैलिस्टिक मिसाइलें लांच करने के बाद कोरियाई प्रायद्वीप में बने हालात को लेकर बहुत चिंतित हैं। उन्होंने उत्तर कोरिया से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रासंगिक प्रस्तावों का पालन करने की अपील की। संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने यहां एक दैनिक समाचार ब्रीफिंग में एक सवाल के जवाब में कहा, “महासचिव यकीनन कोरियाई प्रायद्वीप के हालात को लेकर बहुत चिंतित हैं।”

उन्होंने कहा, “उन्होंने (बान की-मून) डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कोरिया (डीपीआरके) से एक बार फिर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रासंगिक प्रस्तावों का पूर्ण रूप से पालन करने और अस्थिर करने वाली गतिविधियां बंद करने की अपील की, जैसी उसने आज दो मिसाइलें दाग कर की।” दुजारिक ने कहा, “हम हालात पर पैनी नजर रखे हुए हैं और सभी पक्षों के संपर्क में हैं। हम कोरियाई प्रायद्वीप में शांति व स्थिरता लाने की दिशा में काम करने की महासचिव की प्रतिबद्धता को एक बार फिर दोहराते हैं।”

=>
=>
loading...