Entertainment

संदेश देने के लिए फिल्म नहीं बनाता, बल्कि इनका मनोरंजक होना जरूरी: आर. बाल्की

R-Balki_0मुंबई। फिल्म ‘की एंड का’ की रिलीज के लिए तैयार फिल्मकार आर.बाल्की ने कहा कि वह संदेश देने के लिए फिल्म नहीं बनाते, बल्कि उनका उद्देश्य दर्शकों का मनोरंजन करना होता है। बाल्की ने कहा, मैं संदेश देने के लिए फिल्में नहीं बनाता, बल्कि इनका मनोरंजक होना जरूरी होता है। यह दर्शकों पर निर्भर करता है कि वे इसे किस रूप में लेते हैं। मैं अपनी फिल्मों के जरिये लोगों को सीख नहीं देता, बल्कि मेरा उद्देश्य उनका मनोरंजन करना होता है।

बाल्की को ‘चीनी कम’ और ‘पा’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। यह पूछे जाने पर कि ऐसी अलग तरह की फिल्मों के निर्देशन के लिए उन्हें कहां से प्रेरणा मिली, बाल्की ने कहा, हर कोई अलग तरह की फिल्में बनाना चाहता है, लेकिन अलग क्या है और क्या एक ही जैसा है, यह इस पर निर्भर करता है कि क्या अलग लिखा गया है। जहां तक मेरी बात है, मैं तब तक कोई फिल्म शुरू नहीं करता, जब तक मुझे नहीं लग जाता है कि यह मेरे पिछले अनुभवों से कुछ अलग है। फिल्म ‘की एंड का’ 1 अप्रैल को रिलीज होगी। इसमें करीना कपूर और अर्जुन कपूर मुख्य भूमिका हैं।

=>
=>
loading...