International

केन्या : सुरक्षा कर्मियों ने आदमखोर शेर को मार गिराया

Lion Killed By KWS After It Attacked A Bodaboda Operator - Photos2

नैरोबी । केन्या के वाइल्ड लाइफ सर्विस (केडब्ल्यूएस) विभाग के सुरक्षा कर्मियों ने बुधवार को एक आदमखोर शेर को गोली मार दी। शेर ने राजधानी नैरोबी में स्थित दक्षिण-पूर्वी इसनिया नगर में एक व्यक्ति पर हमला कर दिया था। केडब्ल्यूएस के प्रवक्ता पॉल गाथिटू के अनुसार, सुरक्षा कर्मियों को ‘मजबूरन’ इस शेर को मारना पड़ा, क्योंकि इसने एक मोटरसाइकल सवार पर हमला कर दिया था।

गाथिटू ने फोन पर बताया कि शेर द्वारा व्यक्ति पर हमला करने की खबर सुनकर इलाके में भीड़ इकट्ठी हो गई थी। जनसुरक्षा को देखते हुए कर्मियों को मजबूरन शेर को गोली मारनी पड़ी। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि कर्मियों ने शेर पर छह बार गोली चलाई, क्योंकि उसे काबू में करने का कोई अन्य विकल्प नहीं था। शेर के हमले में बुरी तरह घायल हुए व्यक्ति की हालत अब स्थिर है। प्रवक्ता के अनुसार, ऐसा माना जा रहा है कि यह शेर मंगलवार रात नैरोबी नेशनल पार्क से रास्ता भटक कर इलाके में आ गया था।

=>
=>
loading...