लखनऊ

बैंक में पैसा निकालने आई महिला, लम्बी कतार में खड़े रहने से बेहोश

 

b8893748-3f4a-4e67-a6c2-b0344efe3251

महरगंज। श्यामदेउरवा के भारतीय स्टेट बैंक में पैसा निकालने आई राजवुन निशा 40 को लम्बी कतार में खड़े रहने के कारण चक्कर आ गया। बैंक कर्मचारीयाें ने उनके साथ आयी उनकी बेटी को 16000। रू भुगतान किया गया । निशा बैंक परिसर में ही नीचे गिर गई। उन्हें किसी तरह से बैंक से बाहर निकला गया बाहर आने पर उनकी तबीयत आैर खराब हो गई महिला वहीं बेहाेस हाे गयी तब इनके परिजन वहां आये तथा निजी साधन से गाेरखपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के लिए ले गए।

उपराेक्त घटना के सन्दर्भ में बैेंक मैनेजर कमलापति प्रसाद ने बताया कि कल रविवार हाेने के कारण भीड़ अधिक है इसके कारण इस तरह की घटना हुई। वहीं उपभोक्ताओं से बात करने पर पता चला कि पैसा पुरा नही दिया दस हजार रुपये की आवश्यकता हाेने पर दाे तीन हजार ही दीए जा रहे हैं। बाकी पैसा बाद में देंगे पैसा बैंक मे नही हाेने की बात कह कर वापस लाैटा दे रहे हैं।

 

=>
=>
loading...