Entertainment

कमल ने क्रिस्टोफर नोलन से मुलाकात की

मुंबई, 31 मार्च (आईएएनएस)| अभिनेता से राजनेता बने कमल हासन ने मशहूर फिल्मकार क्रिस्टोफर नोलन से मुलाकात की और वह इस बात को जानकर हैरान रह गए कि उन्होंने उनकी कुछ फिल्में देख रखी है।

भारतीय अभिनेता ने उन्हें डिजिटल प्रारूप में समीक्षकों द्वारा सराही गई फिल्म ‘हे राम’ की एक प्रति भी दी।

कमल ने ट्वीट किया, मिस्टर क्रिस्टोफर नोलन से मिला। डिजिटल प्रारूप में ‘डंकर्क’ देखने के लिए माफी मांगी और बदले में उन्हें डिजिटल प्रारूप में ‘हे राम’ की एक प्रति भेज रहा हूं।

अभिनेता ने कहा, यह जानकर हैरान रह गया कि उन्होंने ‘पापनासम’ देखी है।

उन्होंने नोलन से यहां शुक्रवार को मुलाकात की।

‘बैटमैन बिगिंस’, ‘द डार्क नाइट’, ‘द डार्क नाइट राइसीस’, ‘इंसेप्शन’, ‘इंटरस्टेलर’ और ‘डंकर्क’ जैसी फिल्मों का निर्माण कर चुके नोलन को 21 वीं सदी के सबसे प्रभावशाली फिल्म निर्माताओं में से एक माना जाता है।

फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन (एफएचएफ) के संस्थापक व भारतीय फिल्म निर्माता शिवेंद्र सिंह डुंगरपुर 30 मार्च से एक अप्रैल तक तीन दिवसीय कार्यक्रम ‘रिफ्रेमिंग द फ्यूचर’ में नोलन की मेजबानी कर रहे हैं।

=>
=>
loading...