Entertainment

लंदन में ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ की शूटिंग शुरू

लंदन, 5 अप्रैल (आईएएनएस)| राजनीतिक फिल्म ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ की लंदन में शूटिग शुरू हो गई है। फिल्म में अनुपम खेर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की भूमिका में हैं। अभिनेता का कहना है कि यह एक बड़ी चुनौती है।

यह फिल्म मनमोहन सिंह के पूर्व मीडिया सलाहकार संजय बारू की किताब पर आधारित है।

अनुपम ने एक बयान में कहा, ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ में डॉ. मनमोहन सिंह जैसे समकालीन व्यक्तित्व की भूमिका निभाने का अवसर मिलना एक कलाकार के रूप में मेरे लिए बड़ी चुनौती है। वह 24/7 मीडिया युग का हिस्सा हैं, जहां दुनिया उनके व्यक्तित्व को बारीकी से जानती है।

उन्होंने कहा, मैं पिछले कुछ महीनों से इस किरदार को अपने भीतर समाहित कर रहा हूं। मैं इसे पर्दे पर उतारने का इंतजार कर रहा हूं।

यह फिल्म नवोदित फिल्म निर्माता विजय रत्नाकर गुट्टे द्वारा निर्देशित है, साथ ही हंसल मेहता इसके रचनात्मक निर्माता हैं। फिल्म में अक्षय खन्ना संजय बारू के रूप में नजर आएंगे।

बोहरा ब्रोस द्वारा निर्मित फिल्म की स्क्रिप्ट मयंक तिवारी द्वारा लिखित है। यह फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज होगी।

=>
=>
loading...