National

शीर्ष न्यायालय बंगाल पंचायत चुनाव संबंधी भाजपा की याचिका पर सुनवाई करेगा

नई दिल्ली, 5 अप्रैल (आईएएनएस)| सर्वोच्च न्यायालय ने गुरुवार को कहा कि वह पश्चिम बंगाल के पंचायत चुनावों में केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की तैनाती की मांग वाली भाजपा की याचिका पर सुनवाई करेगा। भाजपा ने यह आरोप लगाते हुए यह याचिका दाखिल की है कि उसके उम्मीदवारों को पीटा जा रहा है और उन्हें अपना नामांकन दाखिल करने की अनुमति नहीं दी जा रही।

वकील एश्वर्या भाटी द्वारा मामले की तत्काल सुनवाई का आग्रह किए जाने पर प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अगुवाई वाली पीठ ने याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई करने की सहमति दी।

याचिकाकर्ता के वकील ने दलील दी कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की हत्या की जा रही है और बुधवार को उनके एक दलित नेता की हत्या कर दी गई।

=>
=>
loading...