IANS News

दक्षिण, उत्तर कोरिया के बीच अभी और तैयारी वार्ता

सियोल, 9 अप्रैल (आईएएनएस)| दक्षिण कोरिया के एकीकरण मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि उत्तर एवं दक्षिण कोरिया ने अप्रैल में होने वाली शिखर बैठक की तैयारियों के मद्देनजर इस सप्ताह और कई तैयारी वार्ताओं की योजना बनाई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, मंत्रालय के प्रवक्ता बैक ते-हयुन के हवाले से बताया कि इस सप्ताह एक-दो यह तैयारी वार्ता आयोजित होनी है।

बैक ने कहा कि दोनों कोरियाई देशों की तरफ तैयारी से जुड़े अधिकारियों के बीच कुछ मुद्दों पर बातचीत की जानी है, जिसमें प्रोटोकॉल, सुरक्षा और सम्मेलन के लिए मीडिया कवरेज के साथ दक्षिण कोरिया के मून जे-इन और उत्तर कोरिया के किम जोंग-उन के बीच हॉटलाइन स्थापित करना शामिल है।

मून और किम के बीच 27 अप्रैल को सीमावर्ती गांव पनमुनजोम में इस पहले शिखर बैठक पर सहमति बनी है।

शिखर बैठक से पहले दोनों नेताओं के बीच दोनों देशों के बीच हॉटलाइन स्थापित करने पर सहमति बनी।

दोनों पक्षों के तैयारी अधिकारियों ने पिछले सप्ताह मुलाकात की और शिखर सम्मेलन की तैयारियों पर चर्चा की।

दोनों पक्षों के तैयारी अधिकारियों के बीच शिखर बैठक की तैयारियों पर चर्चा के लिए पिछले सप्ताह मुलाकात हुई थी।

=>
=>
loading...