National

‘मन की बात’ के लिए मोदी ने मांगे लोगों से सुझाव

modi-mann-ki-baat

नई दिल्ली | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोगों से उन विषयों पर अपने विचार देने का आग्रह किया है, जिन पर वे चाहते हैं कि प्रधानमंत्री रविवार को ‘मन की बात’ कार्यक्रम में बात करें। मोदी ने ट्विटर पर लिखा, “आपसे सुझाव देने का आग्रह करता हूं.. आप 1800-11-7800 पर कॉल भी कर सकते हैं।”

एक आधिकारिक घोषणा के मुताबिक, उन्होंने कहा कि वह ‘ 22 मई को आगामी ‘मन की बात’ (कार्यक्रम) में कई मुद्दों और विषयों पर अपने विचार साझा करना चाहते हैं।’ बयान के मुताबिक, “हमेशा की तरह, प्रधानमंत्री चाहते हैं कि आप वह विषय और विचार सुझाएं जिन पर आप चाहते हैं कि वह बात करें। तो, आप प्रधानमंत्री को किन विषयों या मुद्दों पर सुनना चाहते हैं? “

=>
=>
loading...