IANS News

राष्ट्रमंडल खेलों के समापन के बाद युगांडा के 3 अन्य एथलीट लापता

कंपाला, 20 अप्रैल (आईएएनएस)| आस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में आयोजित हुए 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के समापन के बाद युगांडा के तीन अन्य एथलीट गायब हो गए हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, युगांडा के खेल राज्य मंत्री चार्ल्स बाक्काबुलिंदी ने गुरुवार को कहा कि ये तीन एथलीट स्वदेश लौटने के लिए विमान में नहीं चढ़े।

युगांडा के तीन लापता एथलीटों के नाम रेगन सिम्ब्वा, नासिर बशीर और महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी हालिमा नाम्बोजो हैं।

राष्ट्रमंडल खेलों के बाद से युगांडा के अब तक कुल पांच एथलीट गायब हो चुके हैं। पिछले सप्ताह एक भारोत्तोलक इरेने कासुबो और कालीदी बातुसा भी गायब हुए थे।

बाकुबुलिंदी ने कहा कि इस तरह का व्यवहार देश के लिए स्थिति गंभीर कर सकता है, क्योंकि इससे युगांडा के एथलीटों को अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंटों में हिस्सा लेने के लिए वीजा मिलना मुश्किल हो जाएगा।

मंत्री ने कहा, हम अब एथलीटों की और अधिक जांच करेंगे, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वे यात्रा के दौरान गायब न हों। हमें इस मामले में सख्त होने की जरूरत है।

आस्ट्रेलिया के प्रशासन ने कहा कि वे राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान लापता हुए एथलीटों की खोजबीन की शुरुआत 15 मई को उनकी वीजा अवधि समाप्त होने के बाद ही करेंगे।

=>
=>
loading...