IANS News

काबुल में आत्मघाती हमले में 31 मरे

काबुल, 22 अप्रैल (आईएएनएस)| अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में रविवार को चुनाव से संबंधित पंजीकरण स्थल पर एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को कतार में लगी भीड़ के बीच उड़ा दिया।

एक अधिकारी ने कहा कि हमले में 31 लोगों की मौत हो गई और 54 अन्य घायल हुए हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, काबुल के काला-ए-नजीर इलाके में स्थित एक स्कूल के सामने सुबह करीब 10 बजे यह विस्फोट हुआ।

मृतकों में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं, जबकि कई घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।

अफगान अधिकारियों ने आगामी संसदीय और जिला परिषद चुनाव के लिए 20 अक्टूबर की तिथि तय की है। मतदाता पंजीकरण प्रक्रिया 14 अप्रैल से शुरू हुई है।

जब से मतदाता पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हुई है तब से दो पुलिसकर्मियों की हत्या हो चुकी है और तीन चुनाव अधिकारियों समेत पांच लोगों को अगवा किया जा चुका है।

अफगानिस्तान में जिला परिषद के सदस्यों के अलावा अगले पांच साल के लिए 249 सदस्यीय संसद के निचले सदन के लिए चुनाव होना है।

=>
=>
loading...