InternationalOdd & Weird

इस मंडी में मिलते हैं एक से एक हथियार और वो भी कौड़ियों के दाम पर

नई दिल्ली। जिन हथियारों से किसी देश की ताकत का अंदाज़ा लगाया जाता है, जिन हथियारों से तबाही मच जाती है और जिन हथियारों को अवैध तरीके से रखने पर बड़े-बड़े लोग जेल देख आते हैं। वो हथियार एक मंडी में कौड़ियों के भाव मिलते हैं। इस मंडी में बड़ी-बड़ी बंदूकें, बड़े-बड़े गोले-बारूद, गाजर मूली की तरह बिकते हैं। क्या है ये मंडी? कहां है ऐसी मंडी? बताते हैं।

पाकिस्तान में एक जगह है, डेरा अदमखेल। जहां महंगी से महंगी ऑटोमैटिक हथियार जैसे एके-47, बजूका और टैंक के गोले बहुत सस्ते और आसानी से मिल जाती है। कीमत का अंदाज़ा इस बात से लगा सकते हैं कि यहां हथियारों की कीमत एक स्मार्टफोन से भी कम होती है। पाकिस्तान की यह जगह पेशावर शहर से करीब 35 किलोमीटर दूर दक्षिण में हैं। यह मुख्य रूप से एक क़स्बा है जो चारों ओर से  पहाड़ियों से घिरा हुआ है। जिसके चलते यहाँ कई सालों से अपराध अपने चरम पर है। यहां केवल हथियारों का ही राज चलता है।

इस इलाके के बारे में एक बात और बड़ी प्रसिद्द है कि यहां सिर्फ सस्ते और खतरनाक हथियार ही नहीं बल्कि सब कुछ मिलता है, चाहे वो चोरी की कार हो या फिर युनिवर्सिटी की फर्जी डिग्री।

=>
=>
loading...