Uttar Pradesh

UP BOARD RESULT 2018: परिणाम आने से पहले ही फेल हो गए 11 लाख छात्र

लखनऊ। यूपी बोर्ड के दसवीं और बारहवीं के रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों का इंतजार रविवार को खत्म होने वाला है। रविवार 29 अप्रैल को दोपहर 12:30 बजे इंटरमीडिएट तो 1:30 बजे हाईस्कूल का रिजल्ट घोषित किया जाएगा।

इस साल 66 लाख स्टूडेंट्स में 11 लाख छात्रों को अयोग्य घोषित कर दिया गया था और उन्हें एडमिट कार्ड भी जारी नहीं किए गए। बताया जा रहा है कि जो लोग परीक्षा से बाहर हुए हैं, उनमें 75 फीसदी उम्मीदवार बांग्लादेश और नेपाल के थे। इसका मतलब ये है कि परीक्षा के नतीजे जारी होने से पहले ही वो रिजल्ट की रेस से बाहर हो गए हैं।

इतनी बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं के परीक्षा से बहार होने के कारण उत्तीर्ण प्रतिशत पिछले साल की तुलना में कम होने की संभावना है। करीब 55 लाख विद्यार्थियों के रिजल्ट जारी किए जाएंगे। पिछले साल 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 9 जून 2017 को आया था।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH