IANS News

फुटबाल : इंटरकांटिनेंटल कप में द. अफ्रीका की जगह लेगा केन्या

नई दिल्ली, 7 मई (आईएएनएस)| अगले माह शुरू होने वाले हीरो इंटरकांटिनेंटल कप टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका फुटबाल टीम के स्थान पर केन्या को शामिल किया गया है। दक्षिण अफ्रीका फुटबाल महासंघ ने अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ को लिखे एक पत्र में इस टूर्नामेंट में शामिल न होने में असमर्थता जताई है।

चार देशों के इस टूर्नामेंट में केन्या के अलावा, ओशियाना क्षेत्र से न्यूजीलैंड, एएफसी क्षेत्र से ताईवान और मेजबान भारत हिस्सा लेंगे। इस टूर्नामेंट का आयोजन मुंबई फुटबाल एरीना में एक जून से हो रहा है।

केन्या की इस टीम में यूरोप में प्रीमियर लीग क्लबों और विश्व की अन्य लीगों में खेलने वाले खिलाड़ी शामिल होंगे। हीरो इंटरकांटिनेंटल कप का प्रसारण स्टार स्पोट्स पर होगा।

इस टूर्नामेंट का आयोजन अगले साल संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले एएफसी एशियाई कप टूर्नामेंट की तैयारियों के लिए किया जा रहा है।

वर्तमान में भारतीय फुटबाल टीम विश्व रैंकिंग में 97वें स्थान पर है और इसके साथ ही पिछले 12 आधिकारिक मैचों में अविजित रही है।

=>
=>
loading...