IANS News

ट्रंप रूसी जांच पर जवाब देने के लिए बाध्य नहीं : वकील

वाशिंगटन, 7 मई (आईएएनएस)| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूसी जांच में गवाही देने के लिए बाध्य नहीं हैं। उनकी वकील और न्यूयॉर्क के पूर्व मेयर रूडी गिउलिआनि ने रविवार को यह बात कही। गिउलिआनि ने कहा कि अगर रॉबर्ट मुलर समन जारी करते हैं तो ट्रंप उसका पालन नहीं करेंगे। मुलर इस जांच में विशेष वकील की भूमिका निभा रहे हैं।

लंबे समय से ट्रंप के सहयोगी रहे गिउलिआनि ने एबीसी को एक साक्षात्कार में बताया, वह अमेरिका के राष्ट्रपति हैं। हम अन्य राष्ट्रपतियों की तरह उनके विशेषाधिकारों पर जोर दे सकते हैं।

गिउलिआनि ने कहा कि ट्रंप के लिए संभावित दर्जनों सवालों के उजागर होने समेत मुलर कार्यालय की हालिया कार्रवाई ने उन्हें साक्षात्कार करने के लिए दोबारा सोचने पर मजबूर किया है।

गिउलिआनि ने कहा कि ट्रंप के साथी वकील जे सेकुलो उनके रुख से सहमत हैं।

=>
=>
loading...