IANS News

नए मैसेज बग ने वाट्सएप, एंड्रायड डिवाइसों को किया क्रैश

सैन फ्रांसिस्को, 7 मई (आईएएनएस)| एंड्रायड डिवाइसों पर फॉरवर्ड किए जा रहे एक ऐसे बग का पता चला है, जो खोलने पर न सिर्फ वाट्स एप को क्रैश कर सकता है, बल्कि स्मार्टफोन के समूचे ऑपरेटिंग सिस्टम को क्रैश करने में सक्षम है।

स्लैशगीयर की रपट में रविवार को कहा गया है, यह किसी बग वाले मैसेज की तरह ही है, जिसमें स्पेस के बीच में छुपे हुए सिंबल्स होते हैं, जिससे एप ओवरलोड होने लगता है और सिस्टम क्रैश कर जाता है।

इस तरह के संदेशों को ‘मैसेज बांब्स’ कहते हैं और यह केवल एंड्रायड डिवाइसों तक सीमित नहीं है। यहां तक कि आईमैसेज से भी इस तरह के बग भेजे जाते हैं, जिससे एप क्रैश कर जाता है।

रपट में कहा गया है, ऐसा प्रतीत होता है कि वाट्स एप मैसेज को दो संस्करण साझा किए जा रहे हैं। पहले के साथ चेतावनी भी जुड़ी है कि इस पर टैप करने से सिस्मट क्रैश हो सकता है, जबकि दूसरे के साथ चेतावनी नहीं है।

फेसबुक के स्वामित्व वाली वाट्स एप ने इस पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है।

=>
=>
loading...