IANS News

कर्मचारियों को चुप रहने का डीटीसी का आदेश

नई दिल्ली, 8 मई (आईएएनएस)| दिल्ली परिवहन निगम(डीटीसी) ने अपने कर्मचारियों को चुप रहने का आदेश दिया है, जिसमें सरकार के खिलाफ कोई भी ‘बयान या राय’ नहीं देने का निर्देश जारी किया गया है।

डीटीसी के जनसंपर्क विभाग की ओर से दो मई को जारी आदेश में कहा गया है कि कुछ कर्मचारियों द्वारा सरकार के खिलाफ बयान और राय देने के बारे पता चला है और ‘इस तरह की किसी भी गतिविधि से आम लोगों के समक्ष निगम की छवि खराब होती है।’

निर्देश के अनुसार, इन आदेशों का पालन नहीं कर नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

यद्यपि निर्देश में विशेषतौर पर ‘मीडिया’ से बातचीत पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया है। लेकिन डीटीसी के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि उनलोगों को मीडिया से बातचीत करने पर प्रतिबंधित किया गया है।

अधिकारी ने कहा, चेयरमैन चाहते हैं कि मीडिया केवल उनसे बात करे।

इस संबंध में जब डीटीसी के उप मुख्य महाप्रबंधक और जनसंपर्क अधिकारी अराधना से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उन्होंने टिप्पणी करने से इंकार कर दिया।

=>
=>
loading...