IANS News

जॉन लेनन बुरे आदमी थे : क्रिस लोंग

लॉस एंजेलिस, 8 मई (आईएएनएस)| नेशनल फुटबॉल लीग के सितारे क्रिस लोंग ने कहा कि बीटल्स दिग्गज जॉन लेनन बुरे आदमी थे। वेबसाइट ‘टीएमजेड डॉट कॉम’ के मुताबिक, लोंग ने ट्विटर की इस चुनौती के जवाब में यह बात कही कि कोई ऐसी बात कहिए जो विवादास्पद तो हो लेकिन जिससे समस्या न पैदा होती हो।

लोंग ने लिखा, जॉन लेनन बुरे आदमी थे।

उन्होंने कहा, जॉन लेनन बुरे आदमी थे और अगर यह आपको पागल बना दे तो आप मुझे अनफालो कर दें।

यह पूछे जाने पर कि वह ऐसा क्यों मानते हैं, इस पर लोंग ने कहा, यह मेरे लिए आसान है क्योंकि मुझे बीटल्स की फिक्र नहीं। मैं दुर्व्यवहार करने वाले के लिए किसी लबादे की जरूरत महसूस नहीं करता।

लोंग, 1980 में लेनन के एक साक्षात्कार की तरफ इशारा कर रहे थे जिसमें लेनन ने माना था कि उन्होंने महिलाओं का शारीरिक उत्पीड़न किया है।

लेनन की पहली पत्नी सिंथिया ने अपनी किताब में बताया था कि लेनन ने एक बार उन्हें मुंह पर तमाचा मारा था।

=>
=>
loading...