IANS News

कावेरी पर सर्वदलीय बैठक बुलाने का स्टालिन का आग्रह

चेन्नई, 14 मई (आईएएनएस)| द्रमुक नेता एम.के.स्टालिन ने कावेरी प्रबंधन बोर्ड (सीएमबी) के गठन व इसे कानूनी शक्तियां देने पर चर्चा के लिए मंगलवार को सर्वदलीय बैठक बुलाने की तमिलनाडु सरकार से सोमवार को आग्रह किया। स्टालिन की यह मांग केंद्र सरकार द्वारा कावेरी जल प्रबंधन योजना मसौदे को सोमवार को सर्वोच्च न्यायालय में सौंपने के बाद आई है।

किसान संघों के प्रतिनिधि भी इस बैठक में एक पक्ष होंगे।

द्रमुक नेता ने यहां जारी बयान में इस बात पर भी चिंता जताई कि केंद्र सरकार योजना का पूर्ण क्रियान्वयन करेगी भी या नहीं।

बयान में कहा गया है कि यह तमिलनाडु सरकार की जिम्मेदारी है कि वह सीएमबी के अलावा किसी अन्य कोई और विकल्प स्वीकार नहीं करे।

स्टालिन ने कहा कि अन्नाद्रमुक सरकार को बैठक बुलानी चाहिए और अपने रुख को शीर्ष अदालत में बुधवार को रखना चाहिए। सर्वोच्च न्यायालय में तमिलनाडु सहित अन्य दक्षिण के तीन राज्यों से इस योजना पर प्रतिक्रिया मांगी गई है।

=>
=>
loading...