IANS News

तुर्की के तट पर नाव डूबने से 7 प्रवासियों की मौत

इंस्ताबुल, 15 मई (आईएएनएस)| कुछ प्रवासियों को ग्रीक के एक द्वीप ले जा रही एक नाव के तुर्की के एजियान तट पर डूबने से करीब सात लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं।

हाबरटर्क दैनिक ने मंगलवार को कहा कि नाव सोमवार को कम से कम 20 शरणार्थियों को ग्रीक द्वीप लेसबोस ले जा रही थी, जब यह तुर्की के कनाक्कले प्रांत के अयवासिक जिले के पास पलट गई।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, नाव में सवार तेरह प्रवासियों को बचा लिया गया है।

एजियान सागर प्रवासियों के तुर्की के जरिए अवैध रूप से यूरोप में प्रवेश का मुख्य मार्ग रहा है, लेकिन तुर्की व यूरोपीय संघ के बीच मार्च 2016 में किए गए समझौते के बाद अवैध प्रवासन में कमी आई है।

तुर्की तटरक्षकों के मुताबिक, 2018 की शुरुआत से अब तक तुर्की के जरिए यूरोप जाने वाले अवैध प्रवासियों की संख्या 9,272 है। 2017 में इसी अवधि के दौरान यह संख्या 4,715 थी।

=>
=>
loading...